उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एसआरपी इंटर कॉलेज के बच्चों ने निकली राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली

कोंच/जालौनलोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान दिवस पर वोट करने मतदान केंद्र पर जरूर जाएं’ का नारा देकर स्कूल के बच्चे मैदान में कूदे हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को मतदाताओं को जगाने के लिए प्रशासन की पहल पर रैली का आयोजन किया गया जिसमें एसआरपी इंटर कॉलेज के बच्चों ने मतदाताओं को अपना वोट आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

एसआरपी इंटर कॉलेज परिसर में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार कटियार और प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इससे पहले लोगों को मतदान की शपथ ‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अडिग विश्वास रखते हुये एतद्द्वारा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचनों की गरिमा बनाये रखने तथा प्रत्येक निर्वाचन में भयमुक्त होकर और धर्म, वंश, जाति, समुदाय, भाषा के विचारों से अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान करने की शपथ लेते हैं।’ दिलाई फिर वहीं से रैली रवाना हुई। हाथों में नाना प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़े तमाम स्कूलों के बच्चों ने बड़ों को जगाने का काम किया। इस दौरान साकेत शांडिल्य, शैलेंद्र मोहन बसेड़िया, नरेंद्र परिहार, अवनीश लोहिया, एसपी सिंह, सूर्यकांत रावत, उदय चंद्र, रवींद्र कुमार, केके गुप्ता, विजय वर्मा आशीष पोरवाल, अनुपम शर्मा, शिव पाल निरंजन, चंद्रपाल निरंजन, कमलेश निरंजन, सुरही चौकी प्रभारी शिव शंकर सिंह, विकास आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button