लोकसभा चुनाव को लेकर असम राइफल्स ने डाला डेरा, कोतवाली पुलिस ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

कोंच (पीडी रिछारिया)। आसन्न लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटे चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को अर्द्ध सैनिक बलों की एक टुकड़ी को कोंच भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने बल के जवानों का यहां माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके ठहरने की व्यवस्था सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में की है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजयब्रह्म तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, इलाकाई खेड़ा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल व अन्य पुलिस जवानों ने असम राइफल्स के इन अर्द्ध सैनिक बलों का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि कोंच में फिलहाल चार स्थानों सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, आईटीआई और सूरज ज्ञान महाविद्यालय को बाहर से आने वाली फोर्स को ठहराने के लिए सुनिश्चित किया गया है।
पैरामिलट्री फोर्स और पुलिस ने किया फ्लैग पैदल मार्च –
लोकसभा चुनाव को देखते हुए नदीगांव में तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं। मंगलवार को पैरामिलिट्री फोर्स के पचास जवानों के साथ नदीगांव पुलिस के जवानों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया जो कि नगर के मुख्य चौराहों से होता हुआ गुजरा। मोहल्लों में भारी बूटों की धमक से निश्चित रूप से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश मिला होगा कि चुनाव प्रभावित करने करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। इसके अलावा कनासी गांव में भी फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसएचओ अशोक कुमार वर्मा, एसआई गीतमपाल, राजेश सिंह, अमित शुक्ला, एसआई रमेश यादव, उदय यादव, देवेश तिवारी महिला सिपाही एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।