अचानक आए और अधीनस्थों को दिशा निर्देश देकर वापस चले गए कप्तान

कोंच (पीडी रिछारिया) उस समय लोग और पुलिस महकमा हैरत में पड़ गए जब पुलिस अधीक्षक डॉ० ईराज राजा शुक्रवार की दोपहर अचानक ही कोंच आ पहुंचे और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश देकर जैसे आए थे वैसे रुखसत भी हो गए। उन्होंने संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोंच में निकल रही शोभायात्रा को लेकर अधीनस्थों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक से शोभायात्रा मार्ग की जानकारी लेते हुए सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेहद कम समय के लिए कोंच आए पुलिस अधीक्षक सबसे पहले मारकंडेयश्वर तिराहे पर कुछ मिनट रुके और फिर मुख्य मार्ग से होते हुए वह तहसील के समीप स्थित भारत माता मंदिर तक गए वहां थोड़ी सी देर उनकी गाड़ी ठिठकी और गेट भी खुला जिससे लोगों ने समझा कि वह गाड़ी से नीचे उतर कर शायद कुछ जायजा लेंगे, लेकिन यकायक गाड़ी का गेट बंद हुआ और कैलिया बस स्टैंड का चक्कर मारकर छावला की पुलिया होकर गाड़ी उरई के लिए रवाना हो गई।