उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का हुआ शुभारम्भ, रानी लक्ष्मीबाई सभागार में हुआ वर्चुअल प्रसारण

उरईवंचित वर्गों के लिए आउटरिच कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल द्वारा आज पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया गया।

इसी क्रम में जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आरपी निरंजन, विधान परिषद सदस्य शिक्षक के प्रतिनिधि मयंक चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी सीनियर अधिकारी/ नोडल प्रभारी भारत सरकार प्रियंका तोमर, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित उपस्थित आदि अधिकारी व लाभार्थियों ने विकास भवन की रानी लक्ष्मीबाई सभागार में वर्चुअल प्रसारण देखा गया।

यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया। पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल पर सामाजिक उत्थान एवं आधारित जन कल्याण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से रियायती ऋण वितरित किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से जनपद के 60 लाभार्थियों को लगभग 1 करोड़ 7 लाख लोन देकर लाभांवित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने नमस्ते योजना अंतर्गत 100 सफाई कर्मचारियों को नमस्ते आयुष्मान कार्ड तथा पीपी किट का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button