पहाड़गांव इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

कोंच/जालौन। पहाड़गांव में सदर विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं संचालित की हैं उनका शत प्रतिशत लाभ धरातल पर जनता को मिलता दिखाई दे रहा है। योगी सरकार में अपराधी और भ्रष्टाचारियों में भय बना हुआ है। राज्य सरकार का पूरा फोकस अच्छी गुणवत्तापरक शिक्षा बच्चों को दिलाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त खामियों को दूर करने पर है। उन्होंने नयी शिक्षा नीति लागू की है उससे पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। विधायक ने विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
श्री राम इंटर कॉलेज पहाड़गांव में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्र-छात्राओं व सदर विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंधक संतप्रिय पालीवाल ने अभिनन्दन किया और उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता हरेंद्र विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. आनन्द गुप्ता, गरौठा विधायक प्रतिनिधि अजय शुक्ला, राहुल गौतम, टिंकू राजपूत, आकाश गहोई, प्रमेंद्र तोमर, शिवेंद्र बुंदेला आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन इंद्रपाल गुर्जर ने किया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। विधायक वर्मा ने विद्यालय में एक कक्ष निर्माण के लिए बारह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर चंद्रमौलि पालीवाल, संस्था अध्यक्ष रामखिलौने शर्मा, ज्ञानचंद्र कैथवास, सूरज किशोर यादव, हरिओम, अभिषेक कुमार, रमेशचंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्याम लाल सुल्तानिया, प्रधान कपिल देव राजपूत, विजय किशोर दाऊ, शिव कुमार शर्मा, वीरेंद्र राजपूत, जमुना प्रसाद, मिथलेश राजपूत, शिवम गुप्ता, चंद्रप्रकाश राजपूत आदि मौजूद रहे।