अपर आयुक्त ने किया नगर पालिका कोंच का निरीक्षण, साफ सफाई के दिए निर्देश

कोंच। अपर आयुक्त प्रशासन एवं पदेन अपर निदेशक स्थानीय निकाय झांसी डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा ने शनिवार को नगर पालिका का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने नगर के कुछ वार्डों का भी दौरा कर साफ-सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने वार्डों में होने वाली सफाई व्यवस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के लिए एसडीएम और ईओ को निर्देशित किया।
22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-सफाई पर सबसे ज्यादा फोकस कर निरंतर अभियान चलाने का जो आह्वान किया है उसी के तहत शासन प्रशासन भी इस अभियान को लेकर काफी संजीदा हैं। शनिवार को अपर आयुक्त प्रशासन पदेन अपर निदेशक स्थानीय निकाय झांसी डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा ने नगर पालिका के साथ साथ नगर के कई वार्डों का भी निरीक्षण किया जिसमें खासतौर पर साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका की बोर्ड प्रॉपर्टी, बीट रजिस्टर, निर्माण, जनकल्याणकारी योजना, वसूली रजिस्टर आदि का अवलोकन किया।
उन्होंने 22 जनवरी को मंदिर, चौराहों, सरकारी कार्यालय व कस्बे में विशेष साफ सफाई के निर्देश भी दिए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने निरीक्षण में स्थितियों को संतोषजनक बताया। इसी बीच पालिका पहुंचे नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बुक देकर अपर आयुक्त का स्वागत किया। इस दौरान सुनील कांत तिवारी, ईओ पवन किशोर मौर्या, आरआई सुनील कुमार, सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरजंन, लिपिक जीवन बाबू, विजय अवस्थी, जेई अरुण कुमार, शहजाद उद्दीन, लकी दुबे, प्रभु माली, पवन वर्मा, रचना, सीमा, मैशर, शिवम ताम्रकार, अनुज पाटकार आदि मौजूद रहे।