समाजसेवी रामस्वरूप महते की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

कोंच (पीडी रिछारिया) सामाजिक न्याय व किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जद (यू) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी के समाजसेवी पिता स्व. रामसेवक महते सदूपुरा की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम सहित नगर व क्षेत्रवासियों ने सहभागिता कर स्व. रामसेवक महते को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संयोजित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम अतुल कुमार, विजय सिंह निरंजन एडवोकेट धनौरा, डॉ. टीआर निरंजन, गजराज सिंह सेंगर, संतलाल अग्रवाल एडवोकेट, विज्ञान विशारद सीरौठिया, अरुण पालीवाल आदि अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। स्व. रामसेवक महते को उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की जबकि कवियों ने काव्य पाठ कर काव्यांजलि दी।
एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि किसी दरिद्र व्यक्ति की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। अन्य अतिथियों ने स्व. रामसेवक महते के समाजसेवा के कार्यों का उल्लेख किया। इस दौरान एसडीएम व भैयाजी ने करीब आधा सैकड़ा जरूरतमंदों को कंबल बांटे और उन्हें भोजन कराया। संचालन समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी ने किया, भैयाजी ने आभार जताया।
इस मौके पर प्रो. वीरेंद्र सिंह, प्रभुदयाल गौतम, डॉ. केशवनाथ, मोहम्मद अहमद, लाखन सिंह निरंजन, बब्बू राजा नरी, केशव बबेले, अशोक निरंजन, सेठ नासिर, मनोज खमेले, गुलाबी गिरोह की प्रमुख अंजू शर्मा, संगीता पटेल, रश्मि पटेल, शिवपाल भदेवरा, हरिश्चंद्र निरंजन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रपाल पटेल, मुलायम सिंह, ब्रजवल्लभ सेंगर आदि उपस्थित रहे।