उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिला जालौन से अमृत कलश यात्रा भव्यता के साथ हुई लखनऊ के लिए रवाना

राज्य मंत्री ने दिलाई पांच प्रण की शपथ, आयोजित हुए भव्य संस्कृत कार्यक्रम

उरई/जालौन।“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा उरई नगर स्थित टाउन हॉल से जनपद के विभिन्न नगर निकाय एवं विकास खण्डों से एकत्रित अमृत कलश को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय सांस्कृतिक एवं वन्दनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गये।

मा० राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की कल्पना माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन भूले हुए शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पूर्वजों को याद करना है जिन्होने माँ भारती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन्होने कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक टीम को बधाई दी। उन्होने उपस्थित सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई। उन्होने अमृत कलश यात्रा में शामिल बच्चों की यात्रा मंगलमय होने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के माध्यम से बहुत सारे संदेश आमजन को मिले है जिससे देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के प्रगाढ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन के हृदय में स्थापित करने तथा वीरता के चिरन्तन भाव का पुनर्जागरण कराने की भावभूमि को समेटे हुए एक परिकल्पना है। इस अवधारणा पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गये।

विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंच प्रण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, तिरंगा यात्रा, शिलाफलक स्थापना आदि कार्यों से देश प्रेम की भावना को और अधिक मजबूति मिली है। उन्होने कहा कि भारत माता की आन-बान-शान की रक्षा के लिए खुद के प्राणों की आहूति देने वालों का जज्बा अनुकरणीय एवं वंदनीय है।

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि मेरा विश्वास है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रमों में जनपद नम्बर एक पर रहेगा। उन्होने कहा कि हर घर से एकत्र मिट्टी एवं अक्षत का प्रयोग एक भव्य स्मारक के निर्माण में किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच से ही ये सब सम्भव हुआ है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश इन चार शब्दों में ही बहुत गहरा भाव छिपा हुआ है। हमारी मिट्टी में जिन महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जन्म लिया है उनको नमन करते हुए उस पवित्र मिट्टी को लखनऊ के लिए रवाना किया जा रहा है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी संजीव श्रंगऋषि, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, क्षेत्रीय मंत्री बीजेपी संजीव उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button