बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा में शुरू हुआ टोल वसूलने का कार्य
दो पहिया वाहनों एवं ट्रैक्टर से भी लगेगा टोल

जालौन। स्थानीय लोगों की नोकझोंक के बीच छिरिया सलेमपुर पर बना टोल प्लाजा सहित सभी टोल प्लाजा चालू हो गए। चालू हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का टोल महंगा होने के कारण वाहन चालकों में रोष व्याप्त है जिसके चलते आज कम वाहन निकले।
सरकार के दिशा निर्देश के तहत बुधवार की रात 12 बजे से छिरिया सलेमपुर के पास बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बना टोल प्लाजा को चालू किया गया। जिसे यूपीडा कंपनी द्वारा ठेका पर शुरू कराया गया। जब सुबह दो पहिया वाहन जाने लगे तो उनसे पचास रुपये औरैया तक का टोल मांगा गया। जिससे स्थानीय लोगों तथा टोल पर बैठे कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई। लेकिन इसके बाद सब सामान्य हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन से कुठौंद या कैथेरी जाना चाहते हैं तो टोल 400 रुपये बताया गया, ग्रामीण कौशल किशोर, श्याम बाबू, महेश चंद आदि कहते हैं कि इतना महंगा टोल होने से आम आदमी को इस सड़क से क्या लाभ मिला इससे वह इस पर नहीं चल पाएगे। सरकार को टोल के दामों में गिरावट करनी चाहिए वही ट्रक चालक अजय कुमार ने बताया कि वह इटावा से आ रहे हैं उनका 850 रुपये टोल लग गया। सरकार को इसके दाम कम करना चाहिए जिसके कारण आम आदमी इसका लाभ ले सके। जब इस संदर्भ में टोल प्लाजा के मैनेजर सुशील चौधरी से बात की तो उनका कहना है कि यह रेट सरकार तथा कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए हैं जिससे लोगों का रास्ता आसान हो गया है रेट लिस्ट लगा दी गई है। जिसमें पर किलोमीटर के हिसाब से टोल लगेगा।