वरिष्ठ समाजवादी नेताओं ने सार्थक मिश्रा को किया सम्मानित

कालपी। गत दिनों जनपद मुख्यालय में आयोजित हुई योगासन प्रतियोगिता में सब बालक वर्ग में जिले को टॉप करने वाले कालपी नगर के होनहार छात्र सार्थक मिश्रा को समाजवादी पार्टी नगर के नगर अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर कर छात्र को सम्मानित किया गया तथा दूसरी ओर नगर की बीएससी की छात्रा द्वारा प्रथम स्थान पाए जाने पर सम्मानित किया।
बुधवार की देर शाम समाजवादी पार्टी के युवा नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज चतुर्वेदी की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालपी नगर के होनहार छात्र जिन्होंने गत दिवस जिले के इन्द्रिरा स्टेडियम में आयोजित जिला योगासन प्रतियोगिता में जिले में सब बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर कालपी नगर का नाम रोशन किया था। ऐसे होनहार प्रतिभावान छात्र को सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर के तथा माल्यार्पण कर उनके अच्छे प्रदर्शन की हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सम्मानित किया। वही इसी क्रम में डिग्री कालेज की बीएससी (गणित वर्ग) की छात्रा कुमारी अंजली यादव पुत्री जयवीर सिंह यादव द्वारा फाइनल वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रमुख रूप से अफजल खान गुड्डू पूर्व सभासद, शिवम यादव, गुलाम कादिर, रोहित खटीक, अंसार, राजकुमार बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।