उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

कालपी (जालौन) जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन जनपद जालौन के द्वारा कालपी कॉलेज कालपी तथा ठक्कर बापा इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आज समापन हो गया। उक्त जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के तहत आयोजित की गई जिसमें अंडर 10, 12, 14, 16, 18 और 20 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं की अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ कुल 350 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
सोमवार को 10, 12, 14 वर्ग आयु के खिलाड़ियों की प्रतियोताऐं आयोजित हुईं मंगलवार को शेष अंडर 16-18 और 20 वर्ष के आयु के खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया। प्रत्येक इवेंट से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजाताओं को मेडल सील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। चैम्पियनशिप के आयोजक सचिव डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन पूर्ण रुप से सरकार की खेलो इण्डिया के तहत है इस प्रतियोगिता से 6 बालिकाओं और 7 बालकों कुल 13 खिलाड़ियों का चयन होगा जिन्हें राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा जिनके चयन का मापदंड प्रथम द्वितीय से न होकर रेस के लिए निर्धारित किए गए। इसी तरह लांग जम्प, गोला फेंक, भाला, फेंक में दूरी महत्त्व रखती है किस कैटागरी के खिलाड़ी को कितना समय य दूरी निकालनी है यह एसोसिएशन के मापदण्ड को पूरा करने के बाद खिलाड़ी चयनित होगा आज विजयी खिलाड़ियों के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे विशाल यादव एडीएम नमामि गंगे जालौन एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कालपी केके सिंह विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मल्होत्रा ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए विजेता बालक बालिकाओं में स्वाती सौरभ सहित एक सैकड़ा खिलाड़ियों को पुरुष्कृत किया गया प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से कालेज परिवार में प्राचार्या डॉ० सुधा गुप्ता डॉ० सीमा मेहरोत्रा डॉ मधु प्रभा तिवारी डॉ राधा रानी कार्यालय अधीक्षक डॉ विवेक निगम डॉ सोमचंद चौहान डॉ नीलिमा निगम विपिन द्विवेदी आनन्द चौधरी डॉ पंकज द्विवेद्वी आदि गणमान्य लोग एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button