विद्युत आपूर्ति से परेशान लोगों ने कोंच रोड पर लगाया जाम

उरई/जालौन। विद्युत आपूर्ति से परेशान लोगों का शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आक्रोशित होकर पूरे कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की खबर मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा किसी तरह जाम लगाए लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया।
इस समय भीषण गर्मी और उमस के चलते आम जनता परेशान नजर आ रही है। इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती या फिर बिजली न आने की वजह से आम जनता बेहाल हो रही है। जिसके चलते आक्रोशित होकर लामबंद हुए लोगों ने शुक्रवार को बिजली विभाग की कारगुजारी से परेशान होकर अपने घरों से बाहर निकल आये और कोंच-उरई मार्ग पर जाम लगाकर बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित जनता द्वारा जाम लगाने से कोंच-उरई रोड पर लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। उधर जाम लगाये जाने की खबर मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को किसी तरह सूझबूझ के साथ समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शान्त हुआ और उन्होंने जाम हटा दिया।