उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम भदारी के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में 215 रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कोंच/जालौन। ‘आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा के तत्वाधान में निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को समीपवर्ती ग्राम भदारी में किया गया जिसमें 215 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई।
चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि का पूजन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। डॉ. अभिलाषा सिंह ने शिविर में 215 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधियां दीं और मौसमजनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए हल्का व सादा भोजन करने, योग क्रियाएं अपनाने हेतु जागरूक किया। फार्मासिस्ट अवधेश दीक्षित बरोदा द्वारा रोगियों को औषधियां वितरित की गईं। अखिलेश, मोहित, लाला भैया, पिंटू पटेल व्यवस्थाओं में लगे रहे।