तेज रफ्तार कार खेत में गिरी, एक की मौत दूसरा घायल

जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर खेतों में चली गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हुई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।। घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जबकि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर कोतवाली पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी शिवम उर्फ सिब्बू (20) पुत्र थान सिंह एवं सूर्यांशु (23) पुत्र शिवकुमार गुरूवार की रात घर से दोस्त के जन्मदिन पर जाने की बात कहकर कार से निकले थे। उन्होंने घर पर बताया था कि रात में जन्मदिन मनाकर वह सुबह वापस आ जाएंगे। शुक्रवार की सुबह उनकी गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर आ रही थी। सहाव के पास किमी संख्या 210 के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हो गई। कार चालक शिवम कार को नियंत्रित नहीं कर सका। कार सड़क की साइड में रेलिंग को तोड़ती हुई पलटी खाते हुए करीब 100 मीटर अंदर खेत तक चली गई। हादसे में कार चालक शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठा सूर्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सूर्यांशु को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक सूर्यांशु के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त संदर्भ में एसएसआई आनंद सिंह ने बताया कि दोनों युवक घर से दोस्त के जन्मदिन की कहकर घर से निकले थे। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि सुबह करीब चार से पांच बजे के करीब वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के चलते हादसा हो गया।