कर्मचारी शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित दिया ज्ञापन

कालपी/जालौन। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा की टरननगँज चौराहे का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को मोर्चा के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पालिका अध्यक्ष को भेजा है।
शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी लालसिह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा है कि टरनन एक अंग्रेज सैन्य अधिकारी का नाम था जिसके नाम के सम्बोधन में गुलामी का अहसास होता है जबकि नगर आजादी की नायिका रानी लक्ष्मीबाई का कर्मस्थल भी रहा है। इसलिए टरननगँज चौराहे का नाम बदलकर महारानी के नाम कर दिया जान। इस मौके पर छोटे लाल विश्वकर्मा, लल्लूराम गुप्ता, उमाशंकर पुरवार, लक्षमण सिँह गौतम, हरभूषण सिंह चौहान, रमेश यादव, अशोक यादव, प्रदीप अवस्थी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।