पत्नी को कुएं में धकेल नदारत हुआ पति, पानी कम होने से बची महिला की जान

कोंच/जालौन। हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है, एक पति ने ही। अपनी पत्नी को कुएं में धकेल दिया और नौ दो ग्यारह हो गया। सुबह जब लोगों ने महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी तब ग्रामीणों ने कुएं में झांका जहां उन्हें एक महिला कमर तक पानी में खड़ी दिखाई दी। सूचना पर पहुंची नदीगांव थाना पुलिस ने महिला को कुएं में से बाहर निकाला और उसका इलाज कराया। बताया गया है कि कुएं में पानी कम होने की वजह से महिला की जान बच गई। महिला ने पति पर ही उसे कुएं में धकेल देने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला निवासी सियाराम दो महीने पहले ही बिहार प्रांत से वहां की रहने वाली 28 वर्षीय वंदना को व्याह कर अपने साथ लाया था। मंगलवार की सुबह नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया से बमुश्किल 700 मीटर की दूरी पर खलिहान में स्थित एक पुराने कुएं के अंदर से वंदना के चीखने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब कुएं के अंदर झांक कर देखा तो उसमें वंदना कमर तक पानी में डूबी खड़ी नजर आई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा ने मौके पर पहुंचकर चारपाई रस्सी आदि के सहारे वंदना को बाहर निकाला। सिर में चोट आने के चलते उसे नदीगांव सीएचसी ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उक्त मामले को लेकर वंदना ने पुलिस को बताया है कि पति सियाराम ने ही उसे कुएं में धकेल दिया था। इधर, पति का कहना है कि सोमवार को वह पत्नी को साथ लेकर कोंच गया हुआ था और शाम को वापस घर लौटते समय रास्ते में वह लघुशंका करने लगा था तभी पत्नी वंदना मौके से गायब हो गई थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।