सोशल मीडिया पर लाइव होते ही युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

उरई/जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा निवासी उदय प्रकाश 26 वर्ष मोमोज विक्रेता था। जिसने रविवार शाम अपने घर की पहली मंजिल पर सोशल मीडिया पर लाइव आते हुए फांसी लगा ली। जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब मृतक के रिश्तेदारों ने उसे सोशल मीडिया अकाउंट पर फांसी लगाते हुए लाइव देखा। जिन्होंने तत्काल परिजनों तथा पुलिस को अवगत कराया। बेटे द्वारा लाइव आत्महत्या किए जाने की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वह उसके कमरे की तरफ दौड़ कर मौके पर पहुंचे जहाँ उसके कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए उसे नीचे उतारा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास किया। मृतक युवक के पिता संतराम ने बताया कि उदय प्रकाश को ससुरालीजन लगातार परेशान कर रहे थे जिससे वह मानसिक तनाव में था। 15 दिन पहले पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की थी और जेवर तथा सामान लेकर मायके चली गई थी। इतना ही नहीं ससुरालीजनों ने उसके खिलाफ भी छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। परिवार पर आई इस विपदा के कारण वह तनाव में था जिस कारण उसने यह कदम उठाया है।