योग के प्रति जागरूक करने को बनाई मानव श्रृंखला

कोंच/जालौन। योग सप्ताह के अंतर्गत कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने भारतीय स्टेट बैंक के समीप सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर योग के प्रति लोगों को जागरूक किया।
‘संयोग मिलन’ सभागार में चल रही निःशुल्क ग्रीष्मकालीन ‘वी वांट टू फ्लाई’ कार्यशाला के डेढ़ सैकड़ा बच्चों ने कार्यशाला प्रशिक्षक लाइबा, पलक राठौर, अवनी दीक्षित, झलक एवं राफिया के संयुक्त नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया। कहा कि योग हमारे लिए बहुत लाभदायक है। निरोगी काया रखने में योग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बैनर तले 21 जून से नगर की प्रतिभाओं के लिए कत्थक कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा जिससे नगर की प्रतिभाओं को भी शास्त्रीय नृत्य का ज्ञान हो सके। कार्यशाला में भारत विकास परिषद के लोगों ने भी पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान इंजी. राजीव रेजा, मंयक मोहन गुप्ता, बलराम डेंगरे आदि ने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है बस उसको करने की ललक में पूरी ईमानदारी होनी चाहिए।