सदर विधायक ने फीता काटकर “वाटर कूलर” का किया लोकार्पण
सदर विधायक ने दिव्यांगों से की वार्ता पूँछा हॉल चाल

उरई/जालौन। दिव्यांगजनों के लिये उपलब्ध हुआ वाटर कूलर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक सोमवार को जनपद के दिव्यांगजनों को जनपद स्तरीय बोर्ड के द्वारा परीक्षण किये जाने के उपरान्त दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते हैं दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में एक नया वाटर कूलर स्थापित कराया गया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी शर्मा की उपस्थिति में एक दिव्यांगजन राहुल के साथ वाटर कूलर का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
विधायक गौरीशंकर वर्मा के द्वारा लोकार्पण के उपरान्त दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही उनके बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करायी जायेगी। दिव्यांगजनों से विधायक द्वारा लगभग आधा घंटे तक वार्ता की गयी। समस्त दिव्यांगजनों द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी शर्मा के द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। दिव्यांग मन्टू के द्वारा विधायक जी को बताया गया कि हाल ही में जिलाधिकारी चांदनी सिंह एवं डॉ० एन डी शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लखनऊ पीजीआई में इलाज कराये जाने हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी से 50000/- की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी तथा आने जाने के लिये निःशुल्क एम्बुलेन्स सुविधा उपलब्ध करायी गयी। मंटू के द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ० एस डी चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी एस स्वर्णकार जिला मलेरिया अधिकारी, उत्तम प्रकाश, जिला प्रशासनिक अधिकारी कुश गुप्ता वरिष्ठ सहायक, पुनीत कुमार वरिष्ठ सहायक, डॉ० जितेन्द्र चिकित्सा अधिकारी अनुराग गोस्वामी कनिष्ठ सहायक एवं शशिलता डीईओ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।