जब शरीर स्वस्थ रहता हैं तो मन प्रसन्न रहता है : सुविधा

उरई/जालौन। गहोई महिला मंडल उरई के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर पर एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल रामनगर में योग शिक्षिका एवं जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष अरुणा सक्सेना, वंदना श्रीवास्तव गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुविधा इटोरिया महामंत्री अलका कठिल कोषाध्यक्ष सुधा रखोलिया ने मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में शिक्षार्थियों को कपालभाती, बाह प्राणायाम, अग्निसार, अनुलोम विलोम और भ्रामरी उद्गीत एवं प्रणव ध्यान का अभ्यास वंदना श्रीवास्तव, अरुण सक्सेना द्वारा विगत पांच दिन तक अभ्यास कराया गया जिसमें वज्रासन, ताड़ासन, वृक्षासन, गोमुखासन का भी अभ्यास कराया गया। गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुविधा इटौरिया ने बताया कि इस शिविर का का शुभारंभ पांच दिन पूर्व किया गया था इसका उद्देश्य था कि समाज की महिलाएं स्वस्थ रहें, क्योकि जब शरीर स्वस्थ रहता है तो मन प्रसन्न रहता है। और घर परिवार एवं समाज की सेवा की जा सकती हैं। सुविधा इटोरिया ने कहा कि महिला जो चाहे कर सकती हैं। आज कल अपनी जिलाधिकारी चांदनी सिंह उरई नगर को एक नया आयाम देने के प्रयास में है “बुंदेलखंड की शान उरई हमारी जान” उनका प्रयास बहुत ही सराहनीय है हम गहोई महिला मंडल की ओर से उन्हे धन्यवाद देते हैं।
हमारी महिला मंडल की सभी सदस्य आने वाले 21 जून अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर वृहद कार्यक्रम कर समाज में योग के लिए लोगों को प्रोत्साहन करेंगे और प्रति दिन साल भर महिलाओं के लिए सुबह पांच बजे योग होगा। इस अवसर पर महिला कोई महिला मंडल की महामंत्री अलका कठिन ले सभी का आभार व्यक्त किया संस्था की संरक्षक श्रीमती मालती मिसुरहा महिला मंडल की अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष एवं पूरी टीम का को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि महिला मंडल की इस टीम पिछले 6 वर्षो से बहुत ही अच्छे कार्य कर रही है मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं बधाई देते हूं महिला मंडल की कोषाध्यक्ष सुधा ने सभी को स्वल्पाहार करवाया इस अवसर पर सुमन सोनी, अनीता दोहोरया सीमा सोनी, रजनी निगोतिया, दीप्ति मिश्रा, मंजू लोहिया, वंदना पहारिया, शशि सिजरिया, मंजुला रेजा, सुमन, शशि गुप्ता, अनुपमा तरसोलिया सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रही।