उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

दशरथ पाल बने सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, पाल समाज में खुशी की लहर

उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की संस्कृति पर प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण में दशरथ पाल को सैनिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया। जैसे ही यह खबर जनपद के पाल समाज को मिली तो स्वागत करने वालों का तांता दशरथ पाल के निज निवास मोहल्ला बघौरा उरई पर लगने लगा और समाज के लोगों ने तथा उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और समाजवादी पार्टी का तथा जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर का आभार व्यक्त किया।

नव नामित समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दशरथ पाल ने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी में उन पर विश्वास भरोसा करके जिम्मेदारी सौंपी है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करके जनपद में संगठन को मजबूत करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पाल समाज सहित अन्य समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़कर वोट दिला कर सांसद प्रत्याशी को जिताने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। एस मौके पर करण सिंह पाल, बुध सिंह पाल, मानसिंह पाल, कल्लू पाल ,मुकेश पाल, आरडी धनगर, माता प्रसाद पाल, श्याम सुंदर पाल, योगेश पाल, कमल पाल, रविंद्र पाल, संजीव पाल, फूल सिंह पाल, हमीर सिंह पाल, राजकुमार पाल, अरविंद पाल, राम कृपाल पाल पूर्व सूबेदार, बीपी यादव राज बहादुर पाल, मलखान सिंह पाल, लाखन सिंह पाल सहित जनपद के कई गांव के पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button