सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने मधु टंडन पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) रविवार को नगर में मधु टंडन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करने आए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरुण टंडन लोगों को अपनी सोच परिवर्तित करने की नसीहत दे गये तथा कहाकि अच्छे भवन व सुख सुविधाओं के संसाधन अच्छे विद्यालय का मानक नहीं है अच्छा शिक्षक ही विद्यालय को अच्छा बनाता है।
मालूम हो कि नगर नगर स्थित मधु टंडन महिला महाविद्यालय के परिसर में मधु टंडन पब्लिक स्कूल की स्थापना हुई है जो पूरी तरह से सीबीएसई बोर्ड पर आधारित है रविवार को इसका उद्घाटन हाईकोर्ट के पूर्व न्याय मूर्ति अरुण टंडन ने किया है इस दौरान उन्होंने कहाकि शिक्षा इंसान की मूलभूत आवश्यकता है इसमें गरीबी आड़े नहीं आना चाहिए उन्होंने स्कूल संचालकों को नसीहत दी की उनकी जिम्मेदारी है कि अच्छी शिक्षा से कोई वंचित न रह जाए अन्यथा उनका उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने कहाकि विद्यालय की स्थापना बहुत अच्छा काम है इससे समाज का भला होता है हालांकि उन्होंने कहा शिक्षा के साथ चरित्र और संस्कार की भी शिक्षा दी जाए। जिससे छात्र छात्राओं को अच्छाई और बुराई के फर्क की पहचान हो सके।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहाकि यह है नगर आदिकाल से शिक्षा का केंद्र बिंदु रहा है इसलिए यहां पर अच्छे विद्यालय होना चाहिए और यहां से पढ़कर बच्चे देश दुनिया में नाम रोशन करें तो इस मौके पर मौजूद शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहाकि नगर में सीबीएससी बोर्ड द्वारा संचालित एक भी विद्यालय नहीं था अब इस विधालय के संस्थापक ने क्षेत्र के लिए बड़ा काम किया है यहां के बच्चे विभिन्न माध्यमों से विभिन्न जगह शिक्षा अर्जन करने जाते हैं जिससे उनका समय और धन की बर्बादी भी होती थी।
इस दौरान मौजूद ब्रह्मकुमारी ममता दीदी ने कहा किताबी शिक्षा के साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए मेडिटेशन केंद्र भी जरूरी है जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके वही मौके पर मौजूद विद्यालय के संस्थापक डॉ नरेश मैहर में आश्वस्त किया कि इस विद्यालय में धन को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी जिससे अमीर गरीब सभी को अच्छी शिक्षा मिल सके।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सक्सेना, पूर्व प्रधानाचार्य मेजर गिरजा दत्त त्रिपाठी, पूर्व विधायक डा0 अरूण मैहरोत्रा, मधु टंडन महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शुभम मिश्रा, हिमांशु श्रीवास्तव, एमएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, शिवबालक सिंह, मनोज चतुर्वेदी, रामकुमार तिवारी एडवोकेट, जयवीर सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, जय किशोर कुलश्रेष्ठ, दीपक धवन, जय खत्री, राज कुमार गुप्ता, राम श्याम पाण्डेय, शैल विश्नोई, सुरेश वर्मा, अमर सिंह चन्देल बड़ी संख्या में नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मयक त्रिपाठी द्वारा किया गया।