उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

टैक्सियों के चालान काटे जाने पर टैक्सी चालकों ने जमकर काटा हंगामा, की नारेबाजी

जालौन (बृजेश उदैनिया) उप संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी द्वारा आधा दर्जन टैक्सियों के चालान काटने तथा उनसे हजारों रुपए का जुर्माना वसूले जाने पर तकरीबन आधा सैकड़ा टैक्सी चालकों ने छत्रसाल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में अपनी अपनी टैक्सी खड़ी करके हंगामा काटा और आरटीओ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की एआरटीओ विभाग द्वारा टैक्सी की निर्धारित सीमा के अंदर अपनी अपनी टैक्सी संचालन करने के आदेश को दरकिनार कर पूरे जनपद में इधर-उधर टैक्सी चलाकर आदेशों की धज्जियां उड़ाए जाने पर उप संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी द्वारा समय समय उनके चालान काटे जाते हैं रविवार को भी एआरटीओ ने कोंच चौराहे पहुंचकर तकरीबन आधा दर्जन टैक्सी को रोककर 10 हजार से 15 हजार रुपये के प्रत्येक टैक्सियो के चालान काटना शुरू कर दिया इसकी खबर जैसे ही अन्य टैक्सी चालकों को हुई तो उन्होंने कोंच चौराहे पर आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और आरटीओ विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी रामवीर, सुरेंद्र, राम सहित आदि ने आरोप लगाया कि अगर बस चालकों के कहने पर हम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं इस तरह के भेदभाव पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एआरटीओ विनय पांडे ने कहा कि नियम और कानून के तहत चालान काटे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button