प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के परिवार की प्राणप्रतिष्ठा धूमधाम से हुई संपन्न
गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा, भंडारा प्रसाद छका भक्तों ने

कोंच/जालौन। नगरपालिका के सामने पुराने सरकारी अस्पताल में स्थित प्राचीन शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ के परिवार की प्राणप्रतिष्ठा धूमधाम से संपन्न हुई। इससे पूर्व गाजे बाजे के साथ नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कस्बे के इस अति प्राचीन मंदिर में लंबे समय से भगवान भूतनाथ अकेले ही विराजमान होकर भक्तों का कल्याण कर रहे थे। ईश्वरीय सद्प्रेरणा से मोहल्ले के शिव भक्तों ने शिव परिवार की प्राणप्रतिष्ठा का संकल्प पूरा किया। नगर में निकाली गई कलश यात्रा सागर चौकी होती हुई चंदकुआं चौराहा, स्टेट बैंक तिराहा, लवली चौराहा, नईबस्ती होती हुई पुनः आयोजन स्थल पहुंची। शिव परिवार की सभी प्रतिमाएं कलशयात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। परीक्षित रवि यादव मेडिकल ने सपत्नीक पूजन अर्चन किया। देर शाम भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका।
किशोर चचोंदिया, नीलू यादव, संतराम यादव, श्रीराम लखेरे, हरिश्चंद्र तिवारी, शीलू उदैनिया, पिंटू यादव घुसिया, शीतल यादव, भैयन चचोंदिया, डॉ. शिवम यादव, पवन यादव, मोदी चौरसिया, शीतल यादव, बुल्ले तिवारी, अंकुश श्रीवास्तव, सिरोमन यादव, पं. सुरेश विदुआ, हरी चतुर्वेदी, आकाश राठौर, गोविंद राठौर, आकाश गुप्ता, कुलदीप दुवे, बबलू दुबे, मुरारी तिवारी, बुद्धि अग्रवाल, रजत अग्रवाल, आकाश सोनी, माही यादव, चंदा चचोंदिया, चंदा यादव, विनीता यादव आदि मौजूद रहे।