न्यायालय ने डीआईओएस एवं अन्य पांच के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का दिया आदेश

कालपी/जालौन। जनपद जालौन के कालपी नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद को को लेकर जारी जंग ने नया मोड़ ले लिया है तथा न्यायालय के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक व निवर्तमान पालिका अध्यक्षा तथा बसपा नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ अदालत ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश कालपी कोतवाली पुलिस को दिए हैं।
मालूम हो कि नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद को लेकर के काफी अरसे से विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कंचन यादव एवं अपर्णा शर्मा के बीच प्रधानाचार्य पद को लेकर जंग चल रही थी। जिसमें विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने श्रीमती अपर्णा शर्मा को विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी थी बाद में कोर्ट के आदेश पर श्रीमती कंचन यादव इस पद पर आसीन हो गई थी। लेकिन एक बार फिर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विद्यालय के प्रबंध तंत्र व पालिका अध्यक्षा ने फिर से श्रीमती अपर्णा शर्मा को प्रधानाचार्य पद सौंप दिया था।