सपा जिलाध्यक्ष ने ग्राम गुलौली पहुँचकर “वोट बढ़ाओ अभियान” का लिया जायजा

उरई/जालौन। जिले में लगभग पन्द्रह दिन से चल रहे सतत वोट बढ़ाओ अभियान में बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सहित पर्यवेक्षकों की टीमे लगातार वोट बढ़ाने वाले फार्म 6, जातिगत आंकड़ा तथा ट्वन्टी यूथ बनाने में लगी है। जिसकी मानीटिरिंग कालपी विधानसभा में जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, उरई विधानसभा में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव और माधौगढ़ विधानसभा में जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा कर रहे हैं। वहीं जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव प्रतिदिन अपने पदाधिकारियों से रिपोर्ट ले रहें हैं।
इसी के तहत आज जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव अपनी टीम में जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर सेक्टर, पर्यवेक्षक रामरूप यादव, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू महेवा, नगर अध्यक्ष कदौरा इश्तियाक अली, योगेन्द्र सिंह परिहार, अकील अंसारी सहित जिले के सुदूर यमुना पट्टी के गांव गुलोली पहुंचे और ग्राम प्रधान अब्दुल हई उर्फ लल्लू खां के आवास पर गांव के बूथ प्रभारियों की बैठक कर वोट बढ़ाने, जातिगत आंकड़ा और ट्वन्टी यूथ बनाने पर जोर दिया। गांव के लोगों ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि बोट भी बढ़ाने में सहयोग करेंगे और पार्टी के प्रत्याशी को विधायक बनाकर प्रदेश में सपा की सरकार भी बनायेंगे। इस मौके अहमद खां, नन्हे खां, बूथ अध्यक्ष, अब्दुल हई खान प्रधान गुलौली, तनवीर,अल्फू वेग, जहीर खान बूथ अध्यक्ष, शाकिब खां शिवा आदि उपस्थित रहे।