उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल के एक डाक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जालौन (बृजेश उदैनिया) बगैर डिग्री व रजिस्ट्रेशन के गांव में अवैध तरीके से अस्पताल संचालित कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ छिरिया सलेमपुर के चिकित्सा अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम औरेखी में एक झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से बिना डॉक्टर की डिग्री लिए तथा बगैर रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालित कर रहे हैं। जो लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।