अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जालौन में सोने-चांदी की दुकान का दरवाजा तोड़कर हुई लाखों की चोरी

एसपी एवं एएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, सदर विधायक भी पहुंचे घटना स्थल पर

जालौन (बृजेश उदैनिया) जालौन नगर में पुलिस चौकी के पास ही स्थित सोने-चांदी तथा कपड़े की दो दुकानो के पीछे का दरवाजा तोड़ लाखों के जेवरात तथा नगदी चोरी कर पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी तथा एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उक्त घटना क्रम में सख्त कदम उठाए जाने के स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए।

जालौन नगर के मुख्य बाजार बैठगंज पुलिस चौकी के नीचे स्थित दो दुकानों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए शनिवार की रात लाखों की चोरी कर पूरे नगर में दहशत फैला दी। चोरी की घटना की जानकारी होते हुए स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इसकी जानकारी नवागंतुक एसपी डॉ० इराज राजा को होने पर उन्होंने भी मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों दुकानदारों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए विशाल सोनी पुत्र प्रमोद सोनी मोहल्ला फर्दनावीस ने बताया कि उसकी दुकान में सोने चांदी के आभूषणों के अलावा कपड़ों की भी दुकान है। जिसका दरवाजा चौकी के ऊपर की ओर पीछे से खुलता है। जिसमें चोरों ने दरवाजा तोड़कर नगदी 12 हजार तथा सोने और चांदी के आभूषणों सहित तकरीबन दो लाख रूपये के आसपास की चोरी हुई।

वहीं मोहल्ला चौधरयाना निवासी रामजी स्वर्णकार पुत्र श्री राम ने बताया कि उसकी दुकान में 4 किलो चांदी का सामान तथा तकरीबन 30 ग्राम के आस-पास सोने के आभूषण की चोरी हुई है। जो तकरीबन 5 लाख के जेवरात और 10 हजार नगदी अज्ञात चोरों ने चुराए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना स्थल पर एडीशनल एसपी असीम चौधरी, सीओ उमेश पांडेय, कोतवाल कुलदीप तिवारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। साथ ही चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को घटना का खुलासा तथा चोरों को जल्द पकड़ने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button