पति समेत चार ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न में दर्ज हुई एफआईआर

कोंच/जालौन। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता ने पति समेत चार ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न में एफआईआर दर्ज कराई है। महंत नगर निवासी सुरजन की विवाहित पुत्री प्रीति ने रविवार को कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी रूपा धमना थाना मऊरानीपुर निवासी मौसम कुमार पुत्र बिहारीलाल के साथ हुई थी। पिता ने शादी में ससुरालीजनों को खूब सारा दान दहेज दिया था लेकिन अतिरिक्त दहेज के रूप में एक बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन लगातार उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। गाली गलौज कर मारपीट करते हैं व घर से भी निकाल दिया है। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित प्रीति के पति मौसम, सास कुसमा देवी, ननद अंजू व देवर गौरव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498, 504 तथा 3/4 दहेज उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।