विद्युत पोल हटाने को लेकर आमने सामने आए विद्युत व पीडब्ल्यूडी विभाग

कोंच/जालौन। कैलिया बाईपास पर सड़क किनारे लगे विद्युत पोलों को लेकर पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग के आमने सामने आने के बाद मामला जब प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा तो रविवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर इसे सुलझा दिया।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह रविवार को कैलिया रोड से पंचानन चौराहे के बीच डाली जाने वाली नमामि गंगे प्रोजेक्ट की पाइप लाइन को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे। वहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के अलावा विद्युत विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि नमामि गंगे योजना द्वारा पाइप लाइन डाली जानी है तथा सड़क चौड़ीकरण भी होनी है। बिजली विभाग के एक सैकड़ा से अधिक बिजली के खंभे हटाए जाएंगे। इस पर एसडीओ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर पोल हटाए जाएंगे तो पीडब्ल्यूडी विभाग ही पोल लगाए और इसकी पूरी भरपाई भी वही करे। इस स्थिति को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। बाद में एसडीएम के समझाने पर दोनों विभागों के अधिकारियों में परस्पर सहमति बन गई और अब काम शुरू होने की उम्मीद जाग गई है। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, लेखपाल सदर अखिलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।