उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रामपुरा थानाध्यक्ष ने पैदल भ्रमण कर व्यापारियों एवं आम जनमानस से पूँछा हालचाल

जगम्मनपुर/जालौनरामपुरा थाना पुलिस ने जगम्मनपुर व रामपुरा बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना।

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह वैस ने उपनिरीक्षक व पुलिस बल के साथ रामपुरा, जगम्मनपुर बाजार का पैदल भ्रमण करके व्यापारियों से मुलाकात कर उनसे उनका हालचाल पूछा व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कानून की मदद लेने का अनुरोध किया। रामपुरा बाजार में ऊमरी बस स्टैंड से इलाहाबाद बैंक, सब्जी मंडी होरी मोड, किला रोड, सर्राफा बाजार का भ्रमण किया।

वहीं जगम्मनपुर में नजरबाग बाजार, सब्जी मंडी, पंचनद रोड बाजार, सुरई मार्केट का भ्रमण किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों सहित दुकानदारों से भी भेंट कर उनका हालचाल जाना। थानाध्यक्ष ने बड़े व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर दुकान के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की ताकि किसी प्रकार की घटना को कैमरे में कैद कर निष्पक्ष ढंग से त्वरित कार्यवाही की जा सके एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। इस अवसर पर जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह तथा हमराही पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button