राजस्व एवं वन विभाग की की संयुक्त टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र के अवैध कब्जों का निरीक्षण किया
डिमांड की 24 हेक्टेयर भूमि में 30 वर्षो में नाजायज 180 घर बन गये

कालपी/जालौन। कालपी वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि कालपी ख़ास मौजे की 24 हेक्टेयर वन आरक्षित भूमि में अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर शीघ्र बड़ी कार्रवाई होंगी।
शुक्रवार की दोपहर को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसील स्तरीय राजस्व तथा वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण करके कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस तथा डीएफओ जयप्रकाश नारायण तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की एसडीओ प्रीति यादव, वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार यादव, डिप्टी रेंजर रामसुख यादव, बीट प्रभारी हरिओम यादव, नायाब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, राजस्व कानूनगो रामकुमार गुप्ता, सदर लेखपाल जयवीर सिंह के अलावा कई कर्मचारियों ने घूम घूम कर जायजा लिया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अगले चरण में दो मुस्तकिल मुक़ामात से राजस्व तथा द्वारा नाप करके अवैध कब्जों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद नोटिस देकर अवैध कब्जों को हटाने की बड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम को देखकर अवैध कब्जे धारकों में खलबली मच गई।