ग्राम संधि में हुई हत्या के संबंध में एसपी ने किया खुलासा
आटा पुलिस ने दो हत्यारों को किया गिरफ्तार

उरई/जालौन। जनपद जालौन की थाना आटा के अंतर्गत ग्राम संधि में हुई 19 वर्षीय युवक की हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में खुलासा किया।
खुलासे के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 जनवरी 2023 को साकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल द्वारा थाना आटा में एक लिखित सूचना दी गई जिसमें प्रार्थी ने बताया कि वह सफाई कर्मी है और उसके अस्वस्थ होने पर अपने पुत्र हिमांशु उम्र 19 वर्ष को संतोष के बुलाने पर साफ सफाई करने के लिए ग्राम संधि के ग्राम सभा सचिवालय गया हुआ था जहां संतोष एवं तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र को हॉकी डंडों से पीट-पीटकर मार दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया और जिसके बाद घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम को गठित किया गया था जिसके क्रम में 14 जनवरी 2023 को थानाध्यक्ष आटा ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम की मदद से घटना में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान विवेचना के आधार पर प्रार्थी द्वारा नाम दर्ज कराए गए अभियुक्त संतोष कुमार वाल्मीकि के मौसा जय चंद्र प्रार्थी के घर के पास रहते हैं की लड़की राधा विगत वर्ष 2022 में सावन के महीने में प्रार्थी की पुत्री रश्मि को साथ ले गई थी इसी बात को लेकर रंजिश मानने लगा और घटना के दिन प्रार्थी के पुत्र को संतोष कुमार द्वारा अपने भाई दीपक को बुलाकर प्रार्थी के पुत्र हिमांशु के सिर पर फड़वा मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद बेहद शातिर आना अंदाज से मृतक के शव को सचिवालय के कक्ष के अंदर डालकर ताला लगा दिया तत्पश्चात स्वयं को भी सचिवालय के दूसरे कमरे में बंद कर अपने भाई से ताला लगवाने के बाद अपना मोबाइल भाई को देख कर कहा कि इसे कहीं रास्ते में फेंक देना इसके पश्चात अध्यक्ष संतोष कुमार को जब यह विश्वास हो गया कि उसका भाई घर पहुंच गया तब कमरे के अंदर से आवाज देकर रास्ते से गुजर रहे लोगों को बुलाकर झूठी कहानी बताई की तीन अज्ञात व्यक्ति जो कि मोटरसाइकिल से आए थे उनके द्वारा मृतक हिमांशु के साथ मारपीट की गई, उसने स्वयं को कमरे के अंदर बंद कर खुद को बचाया और अभियुक्तगण हत्या करने के बाद दोनों को कमरे में बंद कर ताला डालकर चले गए, साथ ही मेरा मोबाइल भी ले गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा कढ़ाई के साथ पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल लिया जिसके बाद इनके पास से एक मोबाइल खून से भिड़े कपड़े एवं हत्या में प्रयुक्त हुए फावड़े का टूटा हुआ फल व बैंत बरामद की गई। इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अर्जुन सिंह थानाध्यक्ष आटा व उप निरीक्षक योगेश पाठक प्रभारी सर्विलांस सेल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।