उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी इकाई द्वारा मकर संक्रांति का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कालपी/जालौन। नगर के मोहल्ला आदलसंराय स्थित मां गायत्री हाईस्कूल में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी इकाई द्वारा मकर संक्रांति का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मनोज राजा ने संगठन की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कालपी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।

शनिवार को नगर के मोहल्ला आदलसंराय में मां गायत्री हाई स्कूल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी का मकर संक्रांति कार्यक्रम में आये जिलाध्यक्ष मनोज राजा ने कहा कि आप लोग निर्भीक पत्रकारिता में आगे आये। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब आप सभी साथियों के साथ है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अलीम सिद्दीकी, संजय गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, विनय गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन ने अपने एक वर्ष पूरे कर लिये है कालपी सहित पूरे जनपद के लेखनी के धनी लोग उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जनपद के पत्रकारों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

इस दौरान जनपद से आये पत्रकार व स्थानीय पत्रकारों का कांग्रेस के नेता तस्लीम खान द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा नगर इकाई द्वारा जिले से आये पत्रकार साथियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से राम प्रकाश पुरवार ताऊ, अशोक पुरवार, हरिश्चन्द्र दीक्षित, बृजेन्द्र सिंह चौहान, दीपचन्द्र सैनी, देवेन्द्र चतुर्वेदी, सलीम अंसारी, अवधेश बाजपेयी, अंकित गुप्ता, शिव नारायण प्रजापति, आरएन0 शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, रेहान रजा, राम कुमार ओमरे, अरविन्द राठौर, जाबिर, श्यामू पाल, पवन गुप्ता, रविन्द्र सिंह आदि बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button