उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्रामीणों ने शराब के नशे मे गाली गलौज तथा मारपीट करने की पुलिस से शिकायत की

जालौन (बृजेश उदैनिया) शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ गाली, गलौज व झगड़ा करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी धीरेंद्र कुमार शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ गाली, गलौज व झगड़ा कर रहे थे। ग्रामीणों के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।