सामी में चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

कोंच/जालौन। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ के तहत शुक्रवार को डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने गांव सामी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनको शासन की योजनाओं के बारे में बताया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वह जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर लें। विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद डीडीओ ने गांव की गौशाला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जानवरों को सर्दी से बचाने के उपाय देखे और भूसे का स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाने के लिए अलाव निरंतर जलते रहने चाहिए। गांव के सचिवालय को भी देखा।
इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार ने गांव में कराए गए अब तक के निर्माण कार्यों के बारे में बताया और ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने बताया कि सचिवालय प्रतिदिन खुलता है और पंचायत सहायक गांव वालों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। ग्राम पंचायत सचिव वसीम खान, प्रधान आनंद पचौरी आदि मौजूद रहे।