चित्रांश एकेडमी उरई में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केन्द्र की टीम द्वारा चित्रांश एकेडमी पटेल नगर उरई में राष्ट्रीय जेंडर अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, इत्यादि योजनाओं का प्रचार प्रसार व सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 181,1090, 1098, 112, आदि के बारे में जानकारी दी।साथ ही बताया की वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है। जिला समन्वयक प्रियंका व नीतू देवी द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ा जाए, लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करें, व महिलाओं के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में बालिकाओं को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में ज़िला समन्वयक प्रियंका द्विवेदी, नीतू देवी, एकेडमी के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार, अध्यापिका वीना सेंगर, सपना गुप्ता, आरती वर्मा, शालिनी तिवारी, हेमलता, रोशनी,नेहा, अरसी,अध्यापक विपिन वर्मा, प्रशांत झा एवं एकेडमी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।