पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार को विवश कर देंगे : सुरेश त्रिपाठी

कोंच (पीडी रिछारिया)। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है इसको बहाल कराने के लिए कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे ताकि विवश होकर सरकार को पुरानी पेंशन लागू करनी पड़े।
शिक्षक विधायक ने अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में जाकर शिक्षकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र ही निदान कराये जाने का भरोसा शिक्षकों को दिया। एसआरपी इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज, पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के अन्य तमाम विद्यालयों में शिक्षक विधायक ने शिक्षकों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की, कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की मांगों की अनसुनी लगातार कर रही है लेकिन शिक्षक साथी निराश न हों। शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए वह प्रयासरत हैं और समय-समय पर विधान परिषद में शिक्षकों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाते रहते हैं जिससे शिक्षकों की सारी समस्याएं जल्द से जल्द दूर कराई जा सकें।उन्होंने कहा, देश के कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल कर दी है लेकिन केंद्र और यूपी सरकार पुरानी पेंशन की मांग को लगातार अनसुना कर रहीं हैं। कई बार सदन में भी यह मुद्दा उठ चुका है। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है इसको बहाल कराने के लिए कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे ताकि विवश होकर सरकार को पुरानी पेंशन लागू करनी पड़े। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा, उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की सौगात जरूर देंगे। इससे पूर्व शिक्षकों ने शिक्षक विधायक का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।