न्याय न मिलने से परेशान परिवार एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठा आमरण अनशन पर
पहले ही जता दिया था प्रशासन को, कार्रवाई नहीं होने की दशा में अनशन पर बैठ जाएगा परिवार

कोंच(पीडी रिछारिया)। अपनी आराजी पर परिवार के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने और बार बार प्रशासन की चौखट पर माथा रगड़ने के बावजूद न्याय नहीं मिलने से परेशान एक परिवार यहां तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर ठिठुरती ठंड में आमरण अनशन पर बैठ गया। समाचार लिखे जाने तक उक्त अनशन जारी था जबकि स्थानीय अधिकारी मौके पर इन लोगों को देखकर भी नजरंदाज करके निकल गए लेकिन उनकी सुधि नहीं ली।
दरअसल, मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा का है जहां के रहने वाले उमेश पुत्र शालिकराम ने 14 दिसंबर को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी आराजी पर परिवार के लोगों द्वारा ही अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, अन्यथा की स्थिति में 16 दिसंबर से एसडीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी थी। अधिकारियों ने उक्त चेतावनी को काफी हल्के में लिया था और उक्त मामले में कोई कार्रवाई न होने पर उमेश शुक्रवार की सुबह ही अपनी पत्नी प्रवेश कुमारी, पुत्र रितेश व तीन बेटियों दिव्यांशी, राधिका और कुसुमलता के साथ आमरण अनशन पर बैठ गया। उमेश ने कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता है तब तक वह दिन रात आमरण अनशन पर बैठा रहेगा। बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक ठिठुरती ठंड में छोटे छोटे बच्चों के साथ अनशन पर बैठे उक्त लोगों की खैरियत जानने के लिए पब्लिक के लोग तो आते रहे लेकिन सुधि लेने के लिए कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।