घर के बाहर खेल रही मासूम की नाली में गिरकर मौत

कोंच (पीडी रिछारिया) सर्किल के एट कस्बे में घर के बाहर खेल रही मासूम की नाली में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम का खेलते समय पैर फिसल गया और वह नाली में जा गिरी पड़ी। कुछ देर बाद बच्ची जब घर के बाहर नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बच्ची का शव नाली में पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया।
एट कस्बे के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी रामू कुशवाहा की पुत्री आरोही कुशवाहा (2 वर्ष) मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। लोगों का अनुमान है कि इसी बीच उसका पैर फिसल गया होगा जिसके चलते वह नाली में गिर गई। काफी देर तक आरोही के घर न लौटने पर परिजन उसे बाहर देखने गए पर वह नहीं दिखी। इस पर परिजन घबरा गए और आरोही की खोजबीन शुरू कर दी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मासूम को नाली में पड़ा देख परिजनों को बताया। परिजनों ने तत्काल नाली में से आरोही को निकाला और कस्बे के निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहल्ले वालों ने नगर पंचायत द्वारा नाली को खुला छोड़ देने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।