उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से मिलेगी निजात : देवेंद्र गाँधी

एक साल में दो बार होगी पानी की जांच : अनुसुइया

उरई/जालौन राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन की पहल पर यूनोप्स द्वारा अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव एवम अधिशासी अभियंता जल निगम अंचल कुमार गुप्ता के निर्देशन में ग्राम परौसा में स्कूल बच्चो एवम ग्रामीण महिलाओं पुरुषो को पानी परीक्षण के बारे में जागरूक किया गया। जल परीक्षण से जुड़ी महिलाए ने पानी स्रोतों का परिक्षण किया। वही प्रश्नोत्तरी, गीत, भाषण आदि प्रतियोगिताये आयोजित कर बच्चो को गुणवत्तापूर्ण पानी, पानी की बचत, एवम पानी के मानकों के बारे में अवगत कराया।
जल परीक्षण से जुड़ी अनुसुइया, अवंतिका, सरोजिनी, अंजना, खुशबू, प्रीति, माया आदि ने पानी स्रोतों से एकत्रित पानी की जांच की और बच्चो को पानी में पाए जाने वाले तत्वों आयरन, फ्लोराइड, क्लोराइड आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पानी में बैक्टेरिया आदि पाए जाने पर ब्लीचिंग पाउडर डालकर उसे उपचारित किया जा सकता है।
यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी ने उपस्थित लोगो को गुणवत्तापूर्ण पानी के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि सभी को स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त पानी मिलेगा। पानी से होने बाली बीमारियों से निजात मिलेगी। दूषित पानी से हाथीपांव, दस्त, उल्टी, हैजा, कालरा, पीलिया जैसी बीमारियों होती है। इसलिए हमसबको अच्छा और मानक के अनुसार पानी पीना चाहिए, ताकि बीमारियो से बच सके।
राज ने जल गीत गया वही सुनाक्षी ने जल पर आधारित भाषण देकर पानी का महत्व बताया। अभिमन्यु ने जीवन और जिंदगी का बीच के संबंध बताया। प्रतिज्ञा ने जल जीवन से जुड़ा गीत प्रस्तुत किया। नरेंद्र, कोमल, आदि ने उपस्थित लोगो से अपील की की पानी बचाएं।
इस दौरान उपस्थित लोगो ने संकल्प लिया की जो पानी को व्यर्थ नहीं बहायेगे। और सभी ग्रामीण जनो को पानी की बचत, जल स्रोतों की स्वच्छता जैसे विषयों पर जागरूक करेंगे। ग्राम प्रधान श्रीराम कुशवाहा ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय परौसा की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता, शिक्षक नवनीत निरंजन, विजय तिवारी, भगवती, सुमन, अवधेश, सहित गुलाबरानी, कैलाशरानी, बृजरानी, कमला, इंद्राणी, प्रबल प्रताप सिंह, विनय कुमार यादव, प्रतिमा, सारिका, नीना, स्वामीदीन, ग्राम प्रधान श्रीराम कुशवाहा, मवई ग्राम के प्रधान भूपेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button