शिकायत वापस नहीं लेने पर बार संघ उपाध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बारसंघ अध्यक्ष ने एएसपी को दिया ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया) बार संघ कोंच के कनिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा के ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना से वकीलों में आक्रोश देखा जा रहा है। घटना में घायल हुए जितेंद्र ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने और हमलावरों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर, बारसंघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन ने अन्य वकील साथियों के साथ मिलकर समाधान दिवस में आए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को ज्ञापन देकर कनिष्ठ उपाध्यक्ष के हमलावरों पर अतिशीघ्र ही कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने वकीलों को कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा घायल कनिष्ठ उपाध्यक्ष का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी बार संघ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे वह हाथों में फाइलें लेकर घर से पैदल ही तहसील न्यायालय जा रहा था। रास्ते में मोहल्ले के ही रहने वाले सगे भाइयों नीलू व राहुल ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गया और फिर उक्त दोनों भाई जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक प्लॉट की खरीद को लेकर उसने 60 हजार रुपए बतौर पेशगी उक्त दोनों भाइयों को दिए थे लेकिन जब प्लॉट की लिखापढ़ी नहीं हुई तो उसने पैसे वापस मांगे। रुपए वापस न करने पर उसने दो महीने पहले 17 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी खुन्नस में दोनों भाइयों ने मिलकर उसे मारापीटा है।