ओला कंपनी की फ्रेन्चायजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग हुए गिरफ्तार
28 लाख की ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ खुलासा

उरई/जालौन। ओला कंपनी की फ्रेन्चायजी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को जालौन पुलिस, सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
एसपी रवि कुमार ने सोमवार को पकड़े गए अंतर्राज्यीय ठगों का खुलासा करते हुए बताया कि बीती चार अगस्त को जालौन मोहल्ला के भवानीराम निवासी अरुण सिंह निरंजन ने कोतवाली पुलिस को अपने साथ 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने की तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके खुलासे के लिए एसपी ने टीमों को लगाया था। टीम ने 10 सितंबर को बिहार के जिला पटना के महेंद्रपुरम अपार्टमेंट से बिहार के नवादा जिला निवासी अभिमन्यु और उसकी पत्नी पपली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में ठग दंपती नेे बताया कि वह लोग सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित कंपनियों का ब्रांच मैनेजर बताते हुए लोगों को लुभावने आफर देकर उनसे ठगी कर लेते है। टीम को उनके पास से एक लैपटाप, तीन मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह, सर्विलांस प्रभारी योगेश पाठक, उपनिरीक्षक रजत सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहें।