उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सीडीओ एवं एसडीएम की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

कालपी/जालौन तहसील सभागार कालपी में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में व उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 60 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमे 6 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर के कागजीपुरा निवासी 90 वर्षीय कादिर रजा ने अपने पुत्र हैदर रजा व हारून रजा ने लाखों की बेईमानी व उनकी पत्नी के जेवर हड़प लिये है तथा मकान पर जबरन कब्जा किये है खाली कराया जाये। इससे जान माल का खतरा है। वही ग्राम अकबरपुर निवासी रामसिंह ने प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक कुए पर किये जा रहे अवैध  निर्माण को रोके जाने की मांग की है ग्राम बरदौली निवासी मनीराम ने विपक्षी गणों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को हटाये जाने की मांग की है ग्राम बड़ागांव निवासी रामखेलावन ने खतौनी में अंकित प्रविष्ट हटाये जाने की मांग की है ग्राम मैनूपुर निवासी श्याम सुन्दर ने चक मार्ग पर किये गये अवैध कब्जे को हटाये जाने की मांग की है। जयनरायन  ने जमीन पर किये अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग सहित निम्न विभागों से सम्बन्धित 60 शिकायती प्रार्थना पर आये तथा मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया है। वहीँ समाधान दिवस में खण्ड विकास अधिकारी कदौरा बृज किशोर व एस डी ओ विद्युत आदर्श राज, नगर पालिका के आरआई रामभवन, अजीत कुमार पूर्ति निरीक्षक व जल संस्थान के जेई सभापति यादव सहित सभी विभागीय अधिकारी व सर्किल के थानों के सब-इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button