पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम इटहिया की पुण्य तिथि मनाई गई

जालौन। पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय राधेश्याम इटहिया की पुण्यतिथि गांधी स्मारक बस स्टैंड पर नगर के समाजसेवियों द्वारा मनाई गई। जिसमें अनेक समाजसेवियों ने स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी इटहिया के कार्यों एवं उनके जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम इटहिया की पुण्य तिथि स्थानीय बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पर मनाया गया। जिसमे नगर के समाज सेवियो ने अपने विचार रख कर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को याद किया। जिनमें प्रमुख रूप से कामरेड राम सिंह चौधरी ने इटहिया जी के सिद्धांतों पर चलने पर बल दिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाहिद उल्लाह अंसारी जी ने कहा इटहिया जी एक कुशल वक्ता थे जब वह अपने भाषण झंडा चौराहे पर देते थे तो लोग दौड़ कर उनके भाषण सुनने के लिए आते थे कामरेड राम किशोर गुप्ता जी ने इटहिया जी को एक संघर्षशील व्यक्ति बताया डॉ अवनीश दीक्षित ने कहा कि इटहिया जी व्यक्ति न होकर एक विचारधारा थे कामरेड राजीव कुशवाहा ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो निर्भीक और साहसी व्यक्ति थे शिक्षक केशव द्विवेदी ने कहा आज पुन जालौन नगर को इटहिया जी जैसे नेता की आवश्यकता है कवि मृदुल पाटकार ने अपनी कविता के माध्यम से इटहिया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला सभा को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन शिवबालक बाथम ने किया। अध्यक्षता अब्दुल रहमान ने की। एवं सभी नगर वासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। जिनमें प्रमुख रूप से विवेक श्रीवास्तव रमाकांत निरंजन रहमान चाचा राघवेंद्र नगायच छविराम यादव बसीम हक पत्रकार भगवती मिश्रा पत्रकार चंद्रशेखर विश्वकर्मा मोहम्मद अयूब अजमेरी राय वसीम राइन विनोद साहू जगदीश वर्मा विवेक श्रीवास्तव एवं बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित इटहिया समाजसेवी कृपाशंकर पाटकर उपस्थित रहे।