उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

माधौगढ़/जालौनजिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस माधौगढ़ में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर 103 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 
संपूर्ण समाधान दिवस में चार अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में से एक संपूर्ण समाधान दिवस है इसको गंभीरता से लिया जाए लापरवाही करने वाले अधिकारी क्षम्य नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों को गुडदोष व गुणवत्ता के आधार पर व समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत का शत-प्रतिशत निस्तारण करें अन्यथा डिफाल्टर होने की सूचना होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिकायत कर्ताओं की शिकायत के निस्तारण के बाद फीडबैक भी लिया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ता राजेश कुमार निवासी मकटौर ने शिकायती पत्र देकर शिकायत की कि मेरी भूमि उक्त गांव में स्थित है संबंधित अधिकारी ने मेरी गलत वल्दियत दर्ज करा दी गई है वल्दियत सही कराने हेतु निवेदन किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कर वल्दियत में गलत नाम दर्ज कैसे हुआ इसके संबंध में संबंधित लेखपाल का स्पष्टीकरण लें दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ताओं द्वारा शिकायत की जाती है कि चकरोड पर कब्जा कर लिया है जिस पर संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर चकरोड का माफ करा कर मिट्टी दिला कर एक ही बार में निस्तारण करें फरियादियों को बार बार चक्कर न लगाने पड़े इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े जितने भी विभाग हैं सभी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचकर हर हाल में जनता की शिकायत को सुनें और उनका निस्तारण समय पर करें ताकि उक्त फरियादी को कहीं और दौड़ भाग न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के प्राथमिकताओं में से शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए यह सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंगद यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, डीएफओ जय नारायण प्रकाश तिवारी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button