संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर आयीं 14 शिकायतें, 2 का मौके पर हुआ निस्तारण

जालौन। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान मात्र 14 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने तहसील दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते जाने का सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस की शिकायतों का निस्तारण में किसी प्रकार की भी लापरवाही न बरतें तथा समय से उक्त शिकायतों का निस्तारण करें। इस दौरान राजस्व की 07 पुलिस की दो, विकास एक, नगर पालिका दो, जल निगम एक, जल संस्थान एक सहित मात्र 14 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार बलराम गुप्ता सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।