कालपी पुलिस ने दहेज़ हत्या के मामले में ससुर को किया गिरफ्तार

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरहान में बीते वर्ष नवविवाहिता की दहेज को लेकर कई गयी हत्या के मामले में कालपी पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेजा।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरहान का है। मालूम हो कि 26 अक्टूबर 2021 को 21 वर्षीय पिंकी से अतिरिक्त दहेज व मोटरसाइकिल की मांग करना मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना तथा मारपीट कर हत्या करने के मामले में मृतका के पिता होरीलाल पुत्र तुलसीराम निवासी बाबई द्वारा आरोपी पति, सास, ससुस व नन्द के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह द्वारा आरोपी पति बब्लू पुत्र महिपाल व सास जयदेवी पत्नी महिपाल निवासी नरहान को गिरफ्तार कर पिछले सप्ताह जेल भेज चुकी है। गुरुवार को आरोपी ससुर महिपाल पाल पुत्र कडोरे पाल को गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेजा गया।