उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सदर विधायक ने गिनाई साढ़े चार साल में कराये गए विकास कार्यों की उपब्धियां

उरई/जालौन। शहर के जालौन रोड स्थित नहर विभाग के निरीक्षण गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपने साढ़े चार साल की उपलब्धियों एवं काम सामने रखा साथ ही सरकार की नीतियों को भी बताया।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के पहले जनपद के अलावा उरई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत जर्जर थी जब से प्रदेश में योगी आदित्य नाथ की सरकार बनी है उन्होंने गड्ढ़ा मुक्त अभियान चलाकर सड़कों का निर्माण करवाया। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि 90 प्रतिशत सड़कों का निर्माण करवाया जा चुका है तथा 10 प्रतिशत सड़कों के निर्माण के लिए बजट भी मिल चुका है जिनका निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम कर रही है। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्दर गरीबों और असहाय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया गया इसके साथ ही कर्ज माफी भी किसानों की करवाई गयी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए आधुनिक मशीनों को मरीजों की जांच आदि के लिए लगवाया जा चुका है जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच और उपचार यहीं पर हो सकें तथा उन्हें उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पानी की किल्लत थी उन जगहों पर हैण्डपम्प लगवाये गये है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को बारह घंटे तथा बीस घंटे शहरी क्षेत्र में बिजली जनता को उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि पिछली सरकारों के समय में आम जनता को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता था। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई, सिटी मजिस्ट्रेट सुशील कुमार शुक्ला, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, लेखपाल सदर राजेंद्र प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button