ग्रामीणों की शिकायत पर जल निगम के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) नमामि गंगे योजना के तहत गांव गांव में घर घर लगाये जा रहे पानी के लिये नलो में कुठौंदा बुजुर्ग में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कही कनेक्शन नहीं किये तो कही नलों मे पानी न आने की शिकायत पर जल निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया साथ ही लापरवाही पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
ग्राम कुठौंदा बुर्जुग के समाज सेवी गजेंद्र सिंह सेंगर सहित तमाम ग्रामीणो की शिकायत पर जल निगम के अधिषासी अभियंता अंचल गुप्ता अपर अभियंता संजय कोमल ने गांव में जाकर निरीक्षण किया। जिसमे शिकायते सही पाये जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये जल्द सभी कनेक्शन तथा पानी की सप्लाई सही कराये जाने के आदेश दिए। इस दौरान गांव मे पानी की टंकी के लिये डाली जा रही छत को देखा। जिसमे बालू को बिना छाने प्रयोग मे लाने तथा मानक और गुणवत्ता बिहीन कार्य ठेकेदार द्वारा किये जाने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरुप कार्य किये जाने को कहा।